भिण्ड, ब्यूरो। बस स्टेंड के सामने गांधीनगर इलाके में निवासरत आदिवासी समाज के लोगों ने दबंग ठेकेदारों द्वारा बिना नक्शा बनाए जा रहे नाला निर्माण को लेकर कलेक्टर के नाम से एडीएम को शिकायत आवेदन सौंपा।
सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एडीएम चेंबर में कांग्रेस नेत्री सरोज जोशी के नेतृत्व में दो दर्जन आदिवासी समाज के लोगों ने अपर कलेक्टर अनिल चांदिल को कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंपा। आवेदन में वार्ड क्रमांक 6 गांधीनगर इलाके में रोड निर्माण के दौरान दोनों साइड नाला निर्माण कराया जा रहा है। आदिवासी बस्ती के लोगों की शिकायत है कि ठेकेदार व दबंगों द्वारा नाले को आदिवासी बस्ती की ओर मोड दिया गया है। इन हालातों से आदिवासी समाज के लोगों दहशत में है। उन्हें डर है कि कभी भी उन लोगों के घर तोडे जा सकते हैं। आवेदन में कहा गया है कि अगर पुराना नक्शा देखा जाए तो नाला उनके घरों से बहुत दूर है। यह सब दबंगई के चलते किया जा रहा है। इस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए और मौके पर जाकर मुआयना कर निराकरण करना चाहिए है। इस अवसर पर आदिवासी समाज से सीता नट, गुड्डी नट, बिटोली नट, जीता नट, ममता नट, रीना, शिमला, लाली, आरती, नीतू, मिथिलेश, नगीना, बबीता देवी, सविता, राजपति, रूबी, सीता, किरण, गुलशन, रघुनाथ, मोहित, मनोहर, अनिल आदि मौजूद रहे।
बिना नक्शा बनाए जा रहे नाला निर्माण को लेकर कलेक्टर के नाम से एडीएम को शिकायत आवेदन सौंपा।