स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन हुआ  
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन हुआ  


 


ग्वालियर। लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं जीवन में शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा शनिवार को प्रत्येक जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली में प्रत्येक वर्ग के जन सामान्य को सम्मिलित किया गया। ग्वालियर में प्रात: 8.30 बजे आकाशवाणी तिराहे से साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया। 
 साइकिल रैली को एडीएम श्री किशोर कान्याल, एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महिप तेस्वी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही अधिकारियों ने भी साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाना आवश्यक है, इसका संदेश जन मानस को दिया। लगभग 5 किलोमीटर की यह साइकिल रैली में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। साइकिल पर युवाओं ने यातायात का पालन करने, शहर को स्वच्छ रखने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के स्लोगन के साथ जन जागृति का कार्य किया।