" alt="" aria-hidden="true" />
रेवाड़ी के हंस नगर की घटना, पत्नी को पिस्टल का बट मारकर किया घायल
रेवाड़ी। रेवाड़ी के मोहल्ला हंस नगर में हथियारबंद बदमाशों ने मंगलवार की रात को बिजली निगम के एक रिटायर्ड जेई की हत्या कर दी। बदमाश घर की अलमारी में रखे 3 लाख रुपए और जेवरात भी लूट ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मोहल्ला हंस नगर निवासी बिजली निगम से रिटायर जेई रोशन लाल मंगलवार रात को अपने घर पर ही थे। खाना खाने के बाद वे सोने की तैयारी में थे, कमरे में उनकी पत्नी भी थी, जबकि घर के ही दूसरे हिस्से में बने कमरे में उनका बेटा और बहू सोने चले गए थे। रात करीब 9:00 बजे हथियारबंद 6-7 बदमाश घर में घुस आए बदमाशों ने आते ही दंपत्ति पर हथियार तान दिए। शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद रोशन लाल को बांध दिया और उनकी पत्नी के सिर में पिस्टल की बट मारी।