माफियाओं के खिलाफ ढुलमुल रवैया बर्दाश्त नहीं - सीएम कमलनाथ
माफियाओं के खिलाफ ढुलमुल रवैया बर्दाश्त नहीं - सीएम कमलनाथ

 


" alt="" aria-hidden="true" />


सुनहरा संसार -


  मध्यप्रदेश में माफियाओं को कमलनाथ सरकार किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में  दिखाई नहीं दे रही है| मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी जिला कलेक्टरों और संभाग कमिश्नर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर निर्देश दिए हैं कि माफियांओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए | लेकिन माफिया पर कार्रवाई करने के नाम पर नगर निगमों, नगर पालिकाओं में ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है। इसको लेकर  कॉन्फ्रेंस में सीएम अफसरों पर जमकर बरसे| सीएम ने कहा बड़े अफसर सुन लें, कलेक्टर अपनी जिम्मेदारी तय कर लें, ढिलाई पर अब सख्त कार्रवाई होगी|  इस दौरान सीएम ने ये हिदायत भी दी कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में सिर्फ माफिया ही होना चाहिए|  " alt="" aria-hidden="true" />